Lucknow : घर जा रहे युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

Lucknow : लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर दो दिन पूर्व गुरुवार रात्रि असंख्य संख्या में दबंगों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर और मौके से फरार हो गए ‌।घायल युवक के विधवा मां ममता ने बताया कि 9 अक्टूबर शाम करीब 7 बजे उनका बड़ा बेटा अभिषेक वर्मा अपने घर जा रहा था। उस दौराने उसके घर के पास ही रहने वालें अंशू, सुमित, अमन, तन्मय, उल्ला, गोविन्दा, कुनाल व 10-12 अज्ञात लड़को ने उनके बेटे अभिषेक पर चाकू से जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया और गाली गलौज करते हुए धमकी दे फरार हो गए।

बेटे के शरीर पर 15-20 जगह घाव हो गया । जिसका लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है। आशियाना अतिरिक्त कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि हमले में घायल युवक की मां के शिकायत पर मुकदमा दर्ज हमलावरों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें