Lucknow : शादी से मना करने पर युवक ने की थी छात्रा की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में रविवार को एक छात्रा की हत्या में फरार आरोपित को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पहले मृतक युवती की शादी होने वाली थी।

अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) दक्षिणी आर. बसंत कुमार ने सोमवार को बताया कि धर्मावतखेड़ा में प्रियांशी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की पूछताछ में मां पूनम ने बताया कि प्रियांशी बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा थी। दो साल से उसकी शादी की बातचीत बीबीडी निवासी आलोक रावत से चल रही थी। इस दौरान जब उनकी लड़की को पता चला कि आलोक शराब का सेवन करता है तो उसने शादी से मना कर दिया। वह प्रियांशी से शादी पर दबाव बनाता था। कई बार घर आकर उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। रविवार को मौका पाकर आरोपित आलोक ने थर्माकोल काटने वाले कटर से प्रियांशी का गला रेतकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से आरोपित फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी थी।

एडीसीपी ने बताया कि दुलारमऊ किसान पथ अंडर पास के पास से हत्या में वांछित आराेपित आलोक रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार, मोटर साइकिल बरामद हुई हैं। आराेपित को जेल भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें