लखनऊ : सीबीआई दफ्तर में घुसकर युवक ने दारोगा पर चलाया तीर, सीने में लगी चोट

लखनऊ : हजरतगंज कोतवाली स्थित सीबीआई कार्यालय में घुसकर शुक्रवार एक युवक ने तीर मारकर दारोगा को घायल कर दिया । सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि दाराेगा वीरेंद्र के सीने में तीर लगा है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। सीबीआई और पुलिस अन्य अधिकारियाें ने अस्पताल पहुंचकर घायल का हालचाल लिया है। आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह पहले रेलवे कर्मचारी था। सन 1993 में एक रेलवे भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने उस समय एक मुकदमा दर्ज किया था। उसमें उस कर्मचारी की भी भूमिका पायी गई थी। इसके बाद उसे नौकरी ​से निकाल दिया गया था। इसी केस को लेकर आरोपित रंजिश मान रहा था और मौका पाकर उसने धनुष-बाण से दारोगा पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर