Lucknow : हजरतगंज में युवक ने की आत्महत्या, पार्किंग में खड़ी कार के अंदर चारों तरफ बिखरा था खून

Lucknow : लखनऊ में शनिवार रात हजरतगंज स्थित डीएम कंपाउंड कॉलोनी के पास एक युवक ने अपनी कार के भीतर खुद को गोली मार ली। घटना के वक्त कार स्टार्ट थी और भीतर से लॉक थी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान राजाजीपुरम के एफ ब्लॉक, मकान संख्या 23/46 निवासी ईशान गर्ग (28 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जिस कार में शव मिला, वह यूपी 32 केई 8099 नंबर की है और ईशान के नाम पर ही रजिस्टर्ड है।

पुलिस ने बताया कि कार के भीतर एक पन्नी में चार कारतूस भी मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। जांच में सामने आया कि कार शाम करीब 6 बजे से वहीं खड़ी थी, जबकि रात 11:45 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

प्रारंभिक जांच में आशंका है कि ईशान ने खुद को गोली मारी, हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी। कार के भीतर खून बिखरा था और शव के पास असलहा पड़ा मिला।

पुलिस ने कार की पीछे की सीट और आस-पास का क्षेत्र टॉर्च की मदद से खंगाला, लेकिन भीतर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था। घटना के समय कार पार्किंग मोड में थी और इंजन चालू था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें