
Lucknow : राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित विकल्प खंड दो में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रही महिला मजदूर अचानक नीचे गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायल महिला को लोहिया अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार चिनहट क्षेत्र के 2/12 विकल्प खंड दो में रहने वाले लक्ष्मी शाहू का मकान है।
लक्ष्मी शाहू ने मकान बनाने का ठेका ठेकेदार हिमांशु त्रिपाठी नाम के ठेकेदार को दिया। बताया जा रहा है कि ठेकेदार हिमांशु त्रिपाठी का मजदूर भागवत प्रसाद द्वारा सोमवार सुबह चिनहट तिराहे के पास स्थित लेबर अड्डा से काम करने के लिए एक महिला मजदूर को लाया था। निर्माणाधीन मकान में काम करते समय महिला का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई।