
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मड़ियांव पुलिस ने एक बड़े गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंकज वर्मा को पुलिस ने दबोच लिया, जिसके पास से 21.200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। यह गांजा लाखों रुपये मूल्य का बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तस्कर अपनी गाड़ी पर “PRESS” और “हाईकोर्ट” लिखवा कर गांजा सप्लाई करने राजधानी आया था। मड़ियांव पुलिस की टीम ने इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। पुलिस अब आरोपित से पूछताछ कर रही है और उसके द्वारा चलाए जा रहे गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।