अपना शहर चुनें

लखनऊ : 21 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, आरोपी की गाड़ी में लिखा था PRESS और Highcourt

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मड़ियांव पुलिस ने एक बड़े गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंकज वर्मा को पुलिस ने दबोच लिया, जिसके पास से 21.200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। यह गांजा लाखों रुपये मूल्य का बताया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तस्कर अपनी गाड़ी पर “PRESS” और “हाईकोर्ट” लिखवा कर गांजा सप्लाई करने राजधानी आया था। मड़ियांव पुलिस की टीम ने इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। पुलिस अब आरोपित से पूछताछ कर रही है और उसके द्वारा चलाए जा रहे गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर