लखनऊ : हजरतगंज में ब्रेकर ने ली PAC जवान में की जान, CRPF में तैनात है पत्नी; पिछले साल हुई थी शादी

लखनऊ। रविवार को हजरतगंज इलाके में ब्रेकर पर अचानक उछल कर बुलेट बाइक गिरने से पीएसी जवान बबलू राणा की मौत हो गई। हादसे के दौरान वह सिर के बल गिर पड़े, जिससे उनके सिर पर गहरी चोटें आईं। अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर में इलाज के तीसरे दिन उनकी मौत हो गई।

बता दें कि 28 वर्षीय मृतक पीएसी जवान बबलू राणा उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र निवासी है। बबलू राणा कई दिनों से बोट क्लब क्षेत्र में सुरक्षा व बाढ़ राहत व्यवस्था से जुड़ी ड्यूटी कर रहे थे। शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपनी बुलेट बाइक से हजरतगंज वापस लौट रहे थे। तभी वह ब्रेकर नहीं देख पाए और बाइक उछल गई, जिससे बबलू दूर जा गिरे थे।

मृतक बबलू राणा की शादी पिछले साल 26 नवंबर को ही हुई थी। बबलू राणा की पत्नी नीतू CRPF में तैनात हैं, इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे का कारण जानने का प्रयास कर रही है। इस दर्दनाक घटना ने परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

यह भी पढ़े : संसद में झगड़ा.. स्टेज पर एक साथ ठुमके… जिंदल की बेटी की शादी में भाजपा सांसदों संग विपक्षियों ने किया डांस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें