
Lucknow : आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रजनीखंड निवासी गौरव सिन्हा के अनुसार बीते 7 माह पूर्व 18 मार्च को उन्होंने इंडिया मार्ट ऑनलाइन साइट पर नोएडा में संचालित कंपनी आन्या सर्जिकल्स का प्रोडक्ट एड देखा था जिसे देख पांच स्टार देकर वैरिफाइड भी किया था ।संतुष्ट होने पर पीड़ित 10 रिकवरी बेड का ऑर्डर बुक किया और ऑनलाइन दो बार उन्होंने 1.75 लाख रुपए का भुगतान भी किया जिसकी बिल्टी उन्हें कंपनी द्वारा भेजा गया लेकिन बुक किया प्रोडक्ट नहीं मिला ।
पीड़ित के अनुसार इस सर्जिकल कंपनी के मालिक प्रशांत शंकर झा ने उन्हें फर्जी बिल्टी भेज गुमराह किया और एडवांस में लिए रुपए हड़प कर लिए ।अपने संग ऑनलाइन फ्रॉड का एहसास होने पर पीड़ित आशियाना थाने पर लिखित शिकायत की है। आशियाना पुलिस आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।










