लखनऊ : प्रेमिका को मनाने के लिए आधी रात को घर में घुसा पागल आशिक, नहीं मानी तो मार दी गोली, गंभीर घायल

लखनऊ। गुरुवार रात करीब 2 बजे पारा थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला किया। आरोपी युवक ने युवती के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की, घर का सामान तोड़ा और फिर गोली चला दी। गोली युवती के कंधे और हाथ में लगी। इसके बाद आरोपी युवक ने युवती को कमरे में बंद कर दिया और उसकी स्कॉर्पियो से फरार हो गया। गोली की आवाज और चीख-पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने युवती को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवती का इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह घटना पारा थाना क्षेत्र की है। यहां 21 साल की युवती अपने बहन और 7 साल की भांजी के साथ किराए के मकान में रहती है। उसकी बहन ने बताया कि पिछले एक साल से उसकी छोटी बहन का प्रेम-प्रसंग सरोजनी नगर के माना निवासी आकाश कश्यप के साथ चल रहा था।

आरोपी आकाश कश्यप की फाइल फोटो

आकाश का स्वभाव क्रिमिनल प्रवृत्ति का और नशे का आदी है। छोटी बहन उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन आकाश लगातार उसे परेशान कर रहा था। गुरुवार रात वह शराब के नशे में घर पहुंच गया। सीधे छोटी बहन के कमरे में घुस गया, विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की। घर का सामान तोड़ डाला। जब परिवार वाले हंगामा करने लगे, तो आरोपी ने तमंचा निकालकर युवती को गोली मार दी। गोली चलाने के बाद उसने कमरे का कुंडी लगा दी और फरार हो गया।

बड़ी बहन ने बताया कि गोली मारने के बाद आकाश उसकी 7 साल की बेटी की ओर बढ़ा और उसकी भी हत्या करने की कोशिश की। बेटी डरकर भाग गई। इसके बाद आरोपी ने छोटी बहन को कमरे में बंद कर दिया और बाहर से कुंडी लगा दी। आरोपी अपनी स्कार्पियो से घर से भाग गया।

गोली की आवाज और चीख-पुकार सुनकर पास के लोग मौके पर पहुंचे और युवती को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों बहनें ऑर्केस्ट्रा में काम करती हैं। लगभग एक साल पहले छोटी बहन और आकाश की मुलाकात एक इवेंट में हुई थी। दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए, फिर बातचीत शुरू हुई और प्रेम-प्रसंग कायम हो गया।

बड़ी बहन ने बताया कि आकाश का क्रिमिनल इतिहास भी है। उसे पता चला कि वह नशे का आदी और आपराधिक प्रवृत्ति का है, इसलिए उसने अपनी छोटी बहन से दूरी बनाई। लेकिन आकाश ने अलग-अलग नंबर से फोन कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया।

आरोपी आकाश अपने साथ 4-5 साथियों के साथ घर के बाहर पहुंचा। उसने घर के बाहर लगे CCTV कैमरा तोड़ दिया। फिर अकेले ही घर में घुस गया और युवती को गोली मार दी। इसके बाद वह भाग गया। आरोपी का मकसद युवती को धमकाना और उसके जीवन को खतरे में डालना था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : SIR के अंतिम दिन खुद ममता बनर्जी ने भरा एसआईआर फॉर्म, भाजपा बोली- ‘वो कह रही थीं नहीं भरेंगी… बंगाल को भ्रमित कर रहीं’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें