
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। लुलु मॉल के पास एक तेज़ रफ्तार एसयूवी ने स्कूटी सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी दूर छिटक गई और एसयूवी के नीचे फंसकर कई किलोमीटर तक घिसटती चली गई, जिससे सड़क पर चिंगारी फैलने लगी।
राहगीरों ने यह खतरनाक दृश्य वीडियो में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने एसयूवी के मालिक, इंजीनियर बृजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने तेज़ रफ्तार में एसयूवी दौड़ाई, जिससे यह दुर्घटना हुई। घायलों को अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।