
लखनऊ : आलमबाग क्षेत्र के चंदन नगर मार्केट में बीते 15 अगस्त को खरीदारी करने गई एक युवती के साथ महिला गिरोह ने भीड़ का लाभ उठाकर टप्पेबाजी कर दी।
मूलरूप से जनपद खीरी निवासी दीपेंद्र मिश्र पुत्र रामाधार मिश्र के अनुसार, उनकी बहन वर्षा रानी लखनऊ के हॉस्टल में रहती है। बीते 15 अगस्त को उनकी बहन वर्षा अपनी वार्डेन के साथ जन्माष्टमी की खरीदारी करने चंदन नगर मार्केट गई थी।
दुकान पर खरीदारी के दौरान चार–छह महिलाओं का समूह दुकान में घुसा और उनकी बहन को धक्का देते हुए निकल गया। शक होने पर वर्षा ने देखा तो उसके कंधे पर टंगा बैग खुला था और उसमें रखा छोटा पर्स गायब था।
वर्षा और वार्डेन ने महिलाओं का पीछा भी किया लेकिन वे भीड़ में गुम हो गईं। पर्स में 10 हजार रुपये नकद, यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड तथा अन्य दस्तावेज मौजूद थे।
भाई की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला गिरोह की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल