Lucknow : खुद को IRS अधिकारी बताकर मुख्यमंत्री के कमरे तक पहुंचा जालसाज, हुआ गिरफ्तार, जानें मामला

Lucknow : लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां खुद को आईआरएस अधिकारी बताने वाले एक जालसाज ने मुख्यमंत्री के कमरे तक पहुंचने की कोशिश की। मामला सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा इन दिनों लखनऊ के विभूतिखंड स्थित होटल मैरियट में ठहरे हुए थे। इसी दौरान दिल्ली के शकरपुर निवासी प्रशांत मोहन नामक व्यक्ति ने खुद को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में आईआरएस अधिकारी बताते हुए मुख्यमंत्री के कमरे तक पहुंचने की कोशिश की। उसने सुरक्षा कर्मियों के सामने खुद को एडिशनल कमिश्नर बताया और फर्जी आईडी कार्ड व विजिटिंग कार्ड भी दिखाया।

हालांकि, सुरक्षाकर्मियों को उसके व्यवहार पर शक हुआ और जब उसकी पहचान की जांच की गई तो सारा भंडाफोड़ हो गया। आरोपी के पास से फर्जी पहचान पत्र और विजिटिंग कार्ड बरामद किए गए। इसके बाद उसे मौके पर ही पकड़कर विभूतिखंड पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि प्रशांत मोहन भी उसी होटल के कमरा नंबर 731 में ठहरा हुआ था। 31 अक्टूबर को जब उसे पता चला कि त्रिपुरा के सीएम होटल में मौजूद हैं, तो उसने उनसे मिलने की साजिश रची। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की सतर्कता के चलते उसकी चाल नाकाम रही और अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आख़िर वह सीएम से मिलने की कोशिश क्यों कर रहा था और उसके पीछे कौन सी मंशा थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें