
लखनऊ। बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत विधवा महिला के घर रात में एक शराबी युवक घुस गया। जिसने पहले महिला से पैसे की मांग की, पैसे न देने पर छेड़छाड़ शुरू कर दिया वही शोर मचाने पर युवक ने उसका मुंह दबाने की कोशिश की जब कामयाब नहीं हुआ तो वह डर के मारे वहां से भाग निकला।
मामला गुरुवार रात का है महिला ने बताया कि वह गुरुवार रात करीब नौ बजे घर में खाना खा कर अपने तीन बच्चों के साथ सो रही थी।तभी रात गांव के ही लखन पुत्र शत्रोहन शराब के नशे में उसके घर आकर दरवाजा खट खटाया और घर में घुस कर पैसे की मांग करने लगा मना करने पर छेड़छाड़ करने लगा वही महिला के चीखने पर युवक ने उसका मुंह दबाने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला। महिला ने जिसकी लिखित शिकायत शुक्रवार को बीकेटी थाना प्रभारी से कर युवक पर कार्रवाई की मांग की है। वही पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।