
Lucknow : कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक सवारी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक कैब चालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। अस्पताल में इलाज कराने के बाद कैब चालक ने आरोपित हमलावरों के खिलाफ कृष्णा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मूलरूप से जनपद रायबरेली के थाना सलवन का रहने वाला संदीप कुमार, पुत्र राम सुमिरन यादव, लखनऊ में रहकर कैब चालक का कार्य करता है। घायल चालक के अनुसार, 3 अक्टूबर की देर शाम करीब 9.40 बजे मयंक राजपूत नामक युवक ने फोन पर उसकी गाड़ी बुक की। अगले दिन सुबह करीब 6 बजे चारबाग स्टेशन पर मयंक राजपूत अपने एक साथी के साथ मिला और उसे आलमबाग सिंगार नगर से अपनी बहन को चारबाग स्टेशन छोड़ने के लिए बुलाया, जिस पर वह तैयार हो गया।
सिंगार नगर पहुंचने पर मयंक ने थोड़ा और आगे चलने को कहा। एलडीए कॉलोनी रिलायंस तिराहा के पास अचानक मयंक राजपूत और उसके साथी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। बीच-बचाव में चाकू उसके हाथ की हथेली में आर-पार हो गया।
घायल कैब चालक ने लोकबंधु अस्पताल में इलाज कराया और उसके बाद कृष्णा नगर थाने पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ शिकायत की। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी.के. सिंह के अनुसार, घायल कैब चालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण
यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!