
- लाखों के सोने चांदी के जेवरात और नकदी बरामद, चार चोर समेत बाल अपचारी संरक्षण में
- मड़ियांव पुलिस को मिली सफलता
लखनऊ। राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने गुरुवार बंद मकानों को खंगालने वाले चार चोर समेत एक बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर लाखों के जेवरात बरामद करने में सफलता हासिल की। बताते चलें कि क्षेत्र में अज्ञात चोर मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। जिसके बाद प्रभारी थाना और क्राइम ब्रांच शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में टीम जांच पड़ताल समेत तमाम चीजों से गिरोह के बारे में जानकारियां जुटा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर ने खबर सुनाई कि कुछ लोग भारी मात्रा में सोने चांदी का सामान कम दामों में बेच रहे है। जिसके टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और असगर पुत्र कासिम, अदनान पुत्र असलम, गुलाम अहमद उर्फ अफरीदी पुत्र इम्तियाज, रिजवान अहमद पुत्र मुश्ताक समेत एक 15 वर्षीय बाल अपचारी को संरक्षण में ले लिया। जिनके पास से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात समेत 4 हजार रुपए बरामद किए। पुलिस के अनुसार शातिरों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया। तीन चोरियों का राजफाश किया गया अन्य जानकारियां जुटाई जा रही।
