
बीकेटी, लखनऊ : बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में रविवार रात हाइवे किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार जा रही बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, राहगीरों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान इटौंजा के पृथ्वीपुर निवासी सुनील राजपूत 32, पुत्र पुत्ती लाल के रूप में हुई। वह लखनऊ स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत था। रविवार रात ड्यूटी के बाद घर लौटते समय बेहरा चक्की के आहूजा पेट्रोल पंप के पास हाइवे पर खड़े डंपर से बाइक जोरदार टकरा गई।
घटना की सूचना पर परिजनों को तुरंत जानकारी दी गई। परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पंचनामा किया गया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद पत्नी गुड़िया समेत अन्य परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं।










