
Lucknow: अमृतभारत स्टेशन के तहत उत्तरप्रदेश के छह स्टेशनों का करोड़ों की लागत से कायाकल्प हुआ है। उत्तरप्रदेश के गोला गोकर्णनाथ,मैलानी,रामघाट हाल्ट,सिद्वार्थनगर,बलरामपुर स्टेशनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को उद्घाटन किया जायेगा।
अमृतभारत स्टेशन में गोलागोकर्णनाथ स्टेशन का चार करोड़ उनतालिस लाख की लागत से कायाकल्प किया गया है। चार्जिंग प्वाइण्ट,एलईडी लाइट,फसाड लाइट,ग्लोसाइन बोर्ड,दिव्यांगो के लिए आरामदायक सीढियां,आधुनिक प्लेटफार्म इस स्टेशन पर बनाये गये हैं। इसी तरह से मैलानी रेलवे स्टेशन का भी अठ्ठारह करोड़ पन्द्रह लाख की लागत से रिनोवेशन किया गया है।

मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण किया गया है। यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित प्रतीक्षालय,आधुनिक शौचालय,आरामदायक सीटें व सरफेस ग्रेनाइट दिया गया है। इन सभी स्टेशनों का कायाकल्प हो चुका है और ये सभी बनकर तैयार हो चुके है। इन स्टेशनों पर आने वाले यात्री इतनी सुविधाओं को देखकर गदगद हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 मई को इन स्टेशनों का उद्घाटन किये जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को हुआ ‘तेज़ी से फैलने वाला’ प्रोस्टेट कैंसर…जानें क्या होता है ये और इसका इलाज संभव है या नहीं?
https://bhaskardigital.com/former-president-joe-biden-has-rapidly-spreading-prostate-cancer-know-what-it-is-and-is-its-treatment-possible-or-not/
IMD का अलर्ट : दिल्ली में तेज़ आंधी-बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें अगले कुछ दिन
https://bhaskardigital.com/imd-alert-heavy-thunderstorm-and-rain-warning-in-delhi-be-cautious-for-next-few-days/
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को होगी रिलीज
https://bhaskardigital.com/sunil-shettys-upcoming-film-kesari-veer-will-be-released-on-may-23/