Lucknow: 33 हजार स्ट्रीट लाइटें खराब, EESL से नाराज नगर निगम

Lucknow: शहर की सड़कों पर अंधेरा बढ़ता जा रहा है। नगर निगम के ताजा सर्वे में 33 हजार स्ट्रीट लाइटें खराब पाई गई हैं। इनकी देखरेख की जिम्मेदारी जिस EESL (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) कंपनी को दी गई थी, उसका अनुबंध 31 मई को खत्म हो रहा है। निगम ने साफ कर दिया है– अब काम अच्छा नहीं, तो कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ेगा।

नगर निगम का कंपनी को अल्टीमेटम

“जितनी लाइटें खराब हैं, सब ठीक हालत में हैंडओवर करो। वरना बकाया पेमेंट से पैसा काट लिया जाएगा।”

सूत्रों के मुताबिक, लाइटों की खराबी को लेकर लोगों की लगातार शिकायतें आ रही थीं। कई बार कहने पर भी सुधार कार्य तेज नहीं हुआ। अब निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए कंपनी को अंतिम मौका दिया है।

31 मई तक करें काम पूरा

नगर निगम का कहना है कि 31 मई को EESL का अनुबंध खत्म हो रहा है। उससे पहले खराब लाइटें चालू हालत में लगवाकर देनी होंगी। अगर तय समय पर काम पूरा नहीं हुआ, तो कंपनी का भुगतान रोक दिया जाएगा।

क्या है अगला प्लान?

नगर निगम अब नए सिरे से टेंडर निकालने की तैयारी में है। सूत्र बताते हैं कि नई एजेंसी को स्ट्रीट लाइट्स की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, ताकि शहर की गलियों से अंधेरा दूर हो सके।

लोग बोले– शिकायत करते-करते थक गए

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई इलाकों में महीनों से लाइटें खराब हैं। “रात में अंधेरा रहता है, डर लगता है, शिकायत कर-करके थक गए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई,” एक निवासी ने बताया।

ये भी पढ़ें:

Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/

यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/

बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें