
Lucknow : लखनऊ के एमसी सक्सेना कॉलेज में बुधवार रात को एक अनहोनी ने सबको हैरान कर दिया। 25 ईएमटी प्रशिक्षुओं को रात के खाने के बाद पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर उन्हें तत्काल बलरामपुर और ठाकुरगंज अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक, अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं, जबकि लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
बरावन कला के एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी परिसर में स्थित 108 एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ट्रेनिंग सेंटर में यह घटना घटी। सेंटर में करीब 150 लोगों के लिए रोजाना भोजन तैयार किया जाता है। बुधवार रात को प्रशिक्षुओं को दाल, चावल, आलू की सब्जी और रोटी परोसी गई।
रात में भोजन करने के बाद, करीब एक से डेढ़ घंटे बाद, छात्रों को पेट दर्द, उल्टी और सिरदर्द की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते, स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी। कई छात्रों की तबीयत गंभीर हो गई, जिससे सभी को आनन-फानन में बलरामपुर और ठाकुरगंज अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, बलरामपुर अस्पताल में 20 प्रशिक्षुओं को भर्ती किया गया है, जिनकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं, ठाकुरगंज टीबी अस्पताल में तीन छात्रों का उपचार चल रहा है। दोनों अस्पतालों की टीम निगरानी कर रही है।
सीएमओ डा. एनबी सिंह ने बताया कि घटना गंभीर है। सामुदायिक केंद्र काकोरी को टीम के साथ जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को भी फूड सैंपलिंग के लिए सूचित कर दिया गया है। रिपोर्ट में यदि लापरवाही की पुष्टि होती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : 10 साल बाद हिंदू-मुस्लिम एक साथ… धार भोजशाला में हो रही सरस्वती पूजा और नमाज, 8000 पुलिसकर्मी तैनात














