
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर पॉलिटेक्निक में पढ़ाई कर रही एक 17 वर्षीय छात्रा रविवार शाम अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा बना फांसी लगा ली। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को फंदे से उतार लोकबंधु अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूलरूप से नौरंगाबाद छावनी थाना- गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ की रहने वाली 17 वर्षीय चंचल सिंह पुत्री सत्यवान सिंह लखनऊ कृष्णा नगर स्थित पॉलिटेक्निक में अंतिम वर्ष की छात्रा थी और बीते दो वर्षों से जाफर खेड़ा में किराए के कमरे में रह रही थी, रविवार शाम छात्रा ने अपने कमरे में सुसाइड नोट लिख दुपट्टे के सहारे पंखे के हुक से फंदा बना आत्महत्या कर ली।
मकान मालकिन ने खिड़की से किशोरी को फंदे से लटका देख शोर मचा पुलिस को जानकारी दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को फंदे से उतार लोकबंधु अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका का बड़ा भाई नीतीश के अनुसार परिवार में मां कृपा देवी और पिता है।वह बीएफए द्वितीय वर्ष का छात्र है जबकि उसकी बहन पॉलिटेक्निक में अंतिम वर्ष की छात्रा थी और अभी दो दिन पूर्व ही उसकी परीक्षा समाप्त हुई थी मां परीक्षा के बाद अपने घर वापस लौट आई थी जबकि उसकी बहन लखनऊ में अकेले ही थी।
पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कृष्णा नगर प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह ने बताया कि छात्रा के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है ।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/











