
Lucknow : लखनऊ के मड़ियावां थाना क्षेत्र से एक 13 वर्षीय किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है। फैजुल्लागंज स्थित शिवाजी पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले शिव शंकर अवस्थी ने बताया कि उनका पुत्र प्रखर अवस्थी मंगलवार 23 दिसंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।
परिजनों के अनुसार, उन्होंने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में अपने स्तर से काफी खोजबीन की, मगर प्रखर का कोई सुराग नहीं मिल सका। बताया जा रहा है कि प्रखर आखिरी बार 60 फिटा रोड के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया था, इसके बाद से उसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मामले की सूचना मिलने पर मड़ियावां थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और किशोर की तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील कर रही है। परिजनों ने आमजन से अनुरोध किया है कि यदि किसी को प्रखर अवस्थी के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत मड़ियावां थाना पुलिस या परिजनों से संपर्क करें।
यह भी पढ़े : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में चली ताबड़तोड़ गोलियां, बदमाशों ने की टीचर की हत्या












