
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए आकस्मिक विस्फोट में मारे गए नौ लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस विस्फोट में 32 लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सिन्हा ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू, एनआईए के महानिदेशक सदानंद दाते, डीजीपी नलिन प्रभात, सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव और नागरिक प्रशासन, पुलिस तथा अन्य सुरक्षा बलों और एजेंसियों के अन्य अधिकारियों ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित की।
मृतकों में छह पुलिसकर्मी शामिल हैं – राज्य जांच एजेंसी के इंस्पेक्टर इसरार अहमद शाह, चयन ग्रेड कांस्टेबल जावेद मंसूर राथर और अर्शीद अहमद शाह (दोनों अपराध शाखा के फोटोग्राफर), चयन ग्रेड कांस्टेबल ऐजाज अफजल मीर और कांस्टेबल मोहम्मद अमीन मीर और शौकत अहमद भट (तीनों फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में कार्यरत)।
नायब तहसीलदार मुजफ्फर अहमद खान, इलाके के चौकीदार सुहैल अहमद राथर और दर्जी मोहम्मद शफी पार्रे भी इस आकस्मिक विस्फोट में मारे गए।इससे पहले उपराज्यपाल ने विस्फोट में घायल हुए लोगों का हालचाल जानने के लिए उजाला सिग्नस अस्पताल और एसएमएचएस अस्पताल का दौरा किया।










