ले.कर्नल स्वरूप सिंह ने अल्ट्रामैन इंडिया खिताब जीत कर देश का किया नाम रोशन

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा,भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल शुरू सिंह कुंतल ने अल्ट्रामैन इंडिया को 31 घंटे 28 मिनट में पूरा करके प्रथम स्थान प्राप्त किया l अल्ट्रामैन ट्राइथलॉन दुनिया का सबसे कठिन तम एंडोरेंस इवेंट है l जिसमें 10 किलो मीटर तैराकी,424 किलोमीटर रोड साइकिलिंग एवं 84 किलोमीटर रनिंग शामिल है l यह इवेंट दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण तथा कुल चढ़ाई लगभग 55 सौ मीटर होने के कारण और भी अधिक मुश्किल था l लेफ्टिनेंट कर्नल ने यह खिताब जीतकर प्रदेश ही नहीं वरन देश का भी नाम रोशन किया है l लेफ्टिनेंट कर्नल कुंतल एक आयरनमैन, अल्ट्रामैरॉथन, नेशनल लेवल साइकिलिस्ट होने के साथ पैरा कमांडो भी हैं lयह पूर्व में पैरा (एस.एफ.) एवं 2 (1) पैरा वर्कशॉप में तैनात रह चुके हैं l इन्होंने आईआईटी दिल्ली से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में एमटेक भी किया है l लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह मूलतः पाली डुंगरा मथुरा के रहने वाले हैं l यह महाराजा ग्रुप के चेयरमैन पीतम सिंह प्रमुख के अनुज हैं l लेफ्टिनेंट कर्नल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अग्रज प्रीतम सिंह को देते हैं l ज्ञात रहे कि लेफ्टिनेंट कर्नल के अनुज मेजर सचिन सिंह कुंतल भी एक राष्ट्रीय स्तर के धावक एवं साइकिलिस्ट हैं l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें