L&T को मिला मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल के लिए 2,500–5,000 करोड़ का ठेका

नई दिल्ली : जीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) से बड़ा ठेका मिला है। इसके तहत L&T को मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (MAHSR) कॉरिडोर के लिए 156 रूट किलोमीटर हाई-स्पीड बैलस्टलेस ट्रैक बनाने का ऑर्डर मिला है, जिसकी अनुमानित लागत 2,500–5,000 करोड़ रुपये है।

ठेके के अंतर्गत काम
इस परियोजना में डिजाइन, आपूर्ति और निर्माण के साथ-साथ मुंबई के BKC और गुजरात के जरोली गांव के बीच ट्रैक का परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है। इसमें 21 किलोमीटर से अधिक भूमिगत ट्रैक और 135 किलोमीटर एलिवेटेड वायडक्ट सेगमेंट का निर्माण भी शामिल है।

यह MAHSR कॉरिडोर के लिए L&T द्वारा जीता गया दूसरा बड़ा पैकेज है। इससे पहले अप्रैल 2022 में NHSRCL ने वडोदरा से साबरमती डिपो तक 116 किलोमीटर के पैकेज T3 के लिए L&T को ठेका दिया था। इस नए ऑर्डर के साथ L&T अब कुल ट्रैक कार्यों के आधे से अधिक के लिए जिम्मेदार हो गई है।

ट्रैक निर्माण तकनीक
L&T इस परियोजना में जापानी शिंकानसेन J स्लैब ट्रैक तकनीक का उपयोग करेगी, जो 320 किमी/घंटा तक की गति सहन कर सकती है। यह तकनीक बेहतर सवारी अनुभव, टिकाऊपन और रखरखाव में सुविधा प्रदान करती है। कंपनी बैलास्टलेस ट्रैक तकनीक में अग्रणी है और वर्तमान में बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई और जकार्ता जैसी अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं पर भी काम कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें