
बेंगलुरु ।कर्नाटक के गोकर्ण की एक गुफा में रहने वाली रुसी महिला के बारे में पुलिस ने तमाम तरह की जानकारियां जुटा ली हैं। बताया जा रहा है कि बच्चों के पिता के बारे में अधिकारियों ने जानकारी जुटा ली है। वह एक इजरायली कारोबारी है और कहा जा रहा है कि दोनों की मुलाकात करीब 7-8 साल पहले हुई थी। 9 जुलाई को महिला अपनी दो बेटियों के साथ गुफा में पाई गई थी। उन्हें रूस डिपोर्ट किए जाने की भी तैयारी है।
रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय नीना कुटीना का कहना है कि बच्चों का पिता एक इजरायली कारोबारी है। साथ ही उसने बताया है कि एक बच्ची को जन्म गोवा में एक गुफा में रहने के दौरान दिया था। अधिकारियों का कहना है कि नीना का साल 2017 में वीजा एक्सपायर हो गया था। उन्हें फिलहाल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शुरुआत में नीना बच्चों के पिता के बारे में बताने तैयार नहीं थीं, लेकिन काउंसलर की मदद से उन्होंने इजरायली व्यापारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि वह व्यापारी के साथ रिलेशन में थीं।
फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया है कि वह बच्चों के पिता को खोजने में सफल रहे हैं। वह बिजनेस वीजा पर भारत में है। गोकर्ण के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, महिला ने दावा किया है कि उसने गोवा में गुफा में रहने के दौरान बच्चे को खुद ही जन्म दिया था। हालांकि, इस बात पर भरोसा करना मुश्किल है, लेकिन हम इससे इनकार भी नहीं कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र बताते हैं कि नीना ने बताया है कि उनकी मुलाकात इजरायली शख्स से 2017 या 2018 में हुई थी और वह अपने देश लौट गया था।