प्यार करना पड़ा महंगा : प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पहनाई जूतों की माला, चेहरे पर पोती कालिख, फिर सिर मुंडवाकर….

कन्नौज। प्रेमिका से मिलने का जुनून एक प्रेमी युवक को महंगा पड़ गया। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी युवक को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद तालिबानी सजा का फरमान सुना दिया।प्रेमी युवक को सजा के तौर पर मुख में कालिख पोतने, सर मुंडवाने, और जूतों की माला पहनाकर लुट गांव में घुमाया गया। यह सजा युवती के घर वालों ने युवक को दी।घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना रहा।जानकारी के मुताबिक बीती 30 नवंबर को एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था।

इस बात की खबर जब युवती के परिजनों को हुई तो युवक को पकड़ लिया गया। शुरुआत में युवती और युवक के बीच समझौते के तहत युवक द्वारा माफी मांगने और कुछ पैसों के लेनदेन की सहमति पर लड़के को युवती के घरवालों ने छोड़ दिया। बीते दिनों में जब युवक द्वारा पैसों की मांग पूरी नहीं की गई तो रविवार को दोपहर एक बार फिर लड़की ने युवक को बहाने से गांव बुलाया। यहां जब युवक पहुंचा तो पहले से मौजूद परिजनों ने युवक को पकड़ने के बाद तालिबानी सजा सुना दी। युवक का सिर मुंडवाया गया और चेहरे पर कालिख पोतने के बाद उसको जूतों की माला भी पहनाई गई। इतना ही नहीं युवक को इसी अवस्था में गांव में भी घुमाया गया।घटना का वीडियो वायरल हुआ तो चर्चा का विषय बन गया।मामला पुलिस तक पहुंचा तो थाना प्रभारी नीलम सिंह का कहना था कि, वायरल वीडियो से मामले की जानकारी हुई है। जल्द ही मामले की जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें