
बुलंदशहर : सावन का महीना लगता ही उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा राजस्थान दिल्ली तक शिव भक्तों गंगाजल लेकर अपने-अपने गांव और जिलों की तरफ रवाना हो रहे हैं। बुलंदशहर में भी एक अनोखा मामला सामने आया है।
बुलंदशहर में नाराज समाज को मनाने के लिए मध्य प्रदेश के न्यू मैरिड कपल ने हरिद्वार से शिव कावड़ उठाई है। युवक युवती ने हाल ही में लव मैरिज की थी, लव मैरिज से समाज और ग्रामीण नाराज हो गए। लोगों को मनाने के लिए मध्य प्रदेश का न्यू मैरिड कपल हरिद्वार हर की पैड़ी पहुँच गया और वहां से शिव कावड़ उठाकर 650 किलो मीटर दूर एमपी के जिला सीपी के लिए निकल गया।
मध्य प्रदेश के रहने वाले सौरभ नामदेव और खुशबू ने हाल ही में लव मैरिज की है दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं पड़ोस में रहने के दौरान सोनम और सौरभ में मोहब्बत पवन चढ़ गई जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली इस शादी से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी पैदा हो गई इसी को दूर करने के लिए सोनम और सौरभ ने भोले बाबा का सहारा लिया है।
हरिद्वार से 650 किलोमीटर लंबा सफर तय करके एमपी अपने गांव कावड़ लेकर जाने का निर्णय लिया जिनकी अब हर और चर्चा हो रही है।