लवजिहाद : युवती का धर्म परिवर्तन कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

पडरौना, कुशीनगर। जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम मंसा छपरा (पलक छपरा) निवासिनी एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के नामजद अभियुक्त को पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। लव जिहाद के इस मामले पुलिस के त्वरित कार्रवाई से पीड़ित पक्ष ने राहत की सांस ली है।

बता दें कि उक्त ग्राम निवासिनी युवती की मां ने नेबुआ नौरंगिया पुलिस को तहरीर देकर बतया था कि उनकी 18 वर्षीय लड़की को गुलजार पुत्र जुल्फिकार ग्राम अकबरपुर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड अपना छद्म नाम बताकर बहला फुसला कर भगा ले गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए थाना नेबुआ नौरंगिया पर मु0अ0सं0 97/2025 धारा 87 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

तत्पश्चात पीड़िता की सकुशल बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चन्द भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके क्रम में रविवार को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा पीड़िता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त गुलजार पुत्र जुल्फिकार उम्र 36 वर्ष ग्राम अकबरपुर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड को गिरफ्तार किया गया।

विवेचना के क्रम में उपरोक्त मुकदमें में धारा 64 बीएनएस व 385(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। भगायी गयी युवती को बरामद करने व अभियुक्त की गिरफ्तारी में एसएचओ नेबुआ नौरंगिया रामसहाय चौहान , एसआई रामेश्वर यादव, परमेश यादव, महिला कांस्टेबल रेखा थाना नेबुआ नौरंगिया की प्रमुख भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई