झाँसी में प्यार और धोखा : युवक ने धार्मिक पहचान छुपाकर युवती से की दोस्ती, फिर लूटी अस्मत, फोटो वायरल करने की दी धमकी

झाँसी। जिले में प्यार और धोखे से जुड़ा लव जिहाद का एक मामला पुलिस तक पहुंचा है। थाना व कस्बा मऊरानीपुर की एक बीटीसी छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि कस्बे के निवासी एक युवक ने धार्मिक पहिचान छुपाकर उसकी बेटी से दोस्ती की, प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण किया, और जब सच्चाई सामने आई तो फोटो–वीडियो वायरल करने तथा जबरन निकाह करने की धमकी देने लगा।

हिन्दू बनकर फोटो भेजी

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने युवती का विश्वास जीतने के लिए पहले अपना धर्म छुपाया और खुद को हिन्दू सिद्ध करने के लिए फर्जी फोटो भी भेजी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और आरोपी ने उसे अपने झांसे में ले लिया। इसी दौरान उसने युवती की अस्मत लूटी। लेकिन जब युवती को आरोपी की असली पहचान का पता चला, तो उसने उससे दूरी बनाने की कोशिश की।

युवती को धमकाया

आरोप है कि इस पर नाराज आरोपी ने युवती को धमकाना शुरू कर दिया। उसने कहा कि अगर निकाह नहीं किया तो युवती की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। साथ ही, जान से मारने और आत्महत्या कर उसके परिवार को फंसाने की धमकी भी दी।

पीड़िता के घर के सामने सुसाइड की धमकी

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि सोमवार को आरोपी युवक उनके घर पहुंचा और दरवाजे पर खड़े होकर जबरन शादी करने, फोटो-वीडियो वायरल करने की बात कही। इसी दौरान उसने जहर खाने का नाटक कर दबाव बनाने की कोशिश की। उसने घर के सामने ही जहर की पुड़िया मुंह में डाल ली, जिसके बाद परिजनों ने तत्काल उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जांच में सामने आया कि यह महज ड्रामा था, ताकि परिवार पर दबाव बनाया जा सके।

कार्रवाई की मांग

इसके बाद पीड़िता के परिजन मऊरानीपुर कोतवाली पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत देते हुए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

हिन्दू संगठन का हस्तक्षेप

घटना की गंभीरता को देखते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक रोहित कुशवाहा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और पीड़िता को न्याय दिलाने तथा आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

एसपी ग्रामीण ने बताया

एसपी ग्रामीण डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि “शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है। पीड़िता करीब 2 वर्ष पूर्व आरोपी से संपर्क में आई थी। हालांकि पहचान छुपाने जैसी बात संदिग्ध है, दोनों एक ही कस्बे के निवासी हैं। मामले में शांति व्यवस्था कायम है।”

यह भी पढ़े : बहराइच : मुफ्त बस सेवा योजना ने यात्रियों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल