लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में अपराध इस कदर बढ़ गया हैं कि हर कोई ये सोच रहा है कि जल्द से जल्द अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। बता दे लखनऊ के यूपी पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला सिपाही जिसका नाम रुचि सिंह है, इस महिला की हत्या मामले में आरोपी नायब तहसीलदार पद्मेश को पुलिस ने हिरासत में लिया है, आरोपी नायब तहसीलदार प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज में तैनात है, बताया जा रहा है कि महिला सिपाही और उसके बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. खास बात यह है कि लखनऊ पुलिस ने नायब तहसीलदार की पत्नी को भी अपने हिरासत में लिया है. सबसे बड़ी बात, आरोपी तहसीलदार और मृतका दोनों ही शादीशुदा थे।
शादी की बात से तंग आकर की हत्या
वहीं डीसीपी ईस्ट अमित आनंद ने कहा कि आरोपी नायब तहसीलदार पद्मेश ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसके और महिला सिपाही रुचि सिंह के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन, सिपाही रुचि सिंह उस पर लगातार शादी का दवाब डाल रही थी. इससे परेशान होकर उसने सिपाही की हत्या करने की योजना बना ली. बाद में मौका मिलने पर उसने सिपाही रुचि सिंह की हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिया।
नाले में मिला था महिला का शव
डीसीपी ने बताया है कि बिजनौर जिले की रहने वाली महिला सिपाही रुचि सिंह पुलिस मुख्यालय में तैनात थी. रुचि अर्जुनगंज में किराए के मकान में रह रही थी. 13 फरवरी को रुचि की ड्यूटी थी, लेकिन वह काम पर नहीं पहुंची थी. सिपाही के गैरहाजिर होने पर उसके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया था. जिसके बाद अनुभाग अधिकारी एमपी सिंह ने रुचि की गुमशुदगी सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई गई थी. वहीं, इससे पहले पीजीआई थाना क्षेत्र में 17 फरवरी को नाले में एक महिला का शव मिला था, जिसकी कल ही शिनाख्त महिला पुलिस कर्मी रुचि के रूप में की गई थी।
मृतिका रुचि की शिनाख्त होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. डीसीपी ईस्ट अमित आनंद ने बताया कि जैसे ही उन्हें ये कन्फर्म हुआ कि पीजीआई में मिला शव रुचि का ही है उनकी टीम ने उसके साथ रहने वाली सहकर्मियों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक रुचि आयेदिन किसी से फोन पर बात किया करती थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल छाननी शुरू की. इस दौरान पुलिस प्रतापगढ़ के गौरीगंज में तैनात नायब तहसीलदार पद्मेश तक पहुंची. सख्ती से पूछताछ में पद्मेश ने ये कबूल कर लिया कि उसने ही रुचि की हत्या की थी. आरोपी पद्मेश ने बताया कि हम दोनों का पिछले कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसने बताया कि दोनों ही लोग शादीशुदा थे उसके बाद भी रुचि उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी।
शादी की बात को लेकर रुचि सिंह की हत्या की गई थी, बता दें कि शादी 2019 में यूपी पुलिस के सिपाही नीरज के साथ हुई थी. रुचि का ट्रांसफर बाराबंकी हुआ, जहां से वो लखनऊ पुलिस मुख्यालय में अटैच थी. वहीं, पति नीरज कुशीनगर जीआरपी में तैनात है. मामले में डीसीपी अमित आनंद ने बताया कि इस हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया गया व कौन-कौन इसमें शामिल था. इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है।