लाहौर में भगवान राम के बेटे की समाधि! कांग्रेस नेता ने की की पूजा, पाकिस्तान सरकार…

पाकिस्तान : देश में पहले से ही धार्मिक मुद्दों ने पारा बढ़ा रखा है। इस बीच कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान के लाहौर में भगवान राम के बेटे लव की समाधि की चर्चा छेड़ दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होेंने लाहौर में भगवान राम के पुत्र लव की समाधी के दर्शन किए और पूजा की। उन्होंने आगे दावा किया कि लाहौर में भगवान लव की समाधि होने की पुष्टि पाकिस्तान सरकार की और से की गई है।

बीते बुधवार को पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले को देखने लाहौर पहुंचे राजीव शुक्ला ने वहां प्राचीन किले में स्थित लव की समाधि पर जाकर प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स में बताया कि लाहौर का नाम भगवान राम के पुत्र लव के नाम पर पड़ा है और कसूर शहर को उनके भाई कुश के नाम पर बसाया गया है।

राजीव शुक्ला ने इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी से भी मुलाकात की, जो लव की समाधि के जीर्णोद्धार के कार्य में शामिल हैं। उन्होंने इस तथ्य की पुष्टि की कि पाकिस्तान सरकार भी यह मानती है कि लाहौर और कसूर का नाम भगवान राम के पुत्रों के नाम पर रखा गया था।

राजीव शुक्ला, जो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष हैं और कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं, पाकिस्तान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए लाहौर पहुंचे थे। 5 मार्च को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अब फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा।

राजीव शुक्ला का यह दौरा और उनकी पोस्ट्स भारतीय क्रिकेट और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कनेक्शन्स की चर्चा का हिस्सा बने हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई