भगवान परशुराम विप्रो की है पूजनीय – राज्यमंत्री सुनील भराला

भगवान परशुराम के व्यक्तिव पर हुई चर्चा

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । राष्ट्रीय परशुराम परिषद अखिल भारतीय दो दिवसीय चिंतन वर्ग का आयोजन रूकमणि विहार स्थित एक होटल में किया जा रहा है। दित्तीय दिवस का शुभारंभ राजमंत्री सुनील भराला व अभिनेता राहुल भट्ट सहित पदाधिकारियों ने भगवान परशुराम के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्यमंत्री सुनील भराला ने बताया की कृष्ण की नगरी वृंदावन में भगवान परशुराम चिंतन करना अपने आप में सगठन को मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने कहा की भगवान परशुराम विप्रो के लिए पूज्जनीय है।
अभिनेता राहुल भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा की इस प्रकार के चिंतन वर्ग में सह करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा की कृष्ण की नगरी होने वाली भगवान परशुराम की इस बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा हो रही है। उन बिदुओ को एक बार कश्मीर की धरती पर भी रखा जाए। जिसके लिए कश्मीर में भी एक चिंतन बैठक आयोजित की जाए। जिससे की कश्मीर में रहने वाले भी भगवान परशुराम के आदर्शो पर चलने की सीख ले सके। इससे पूर्व परिषद के पदाधिकारियों ने भराला व अभिनेता राहुल भट्ट का माला व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें