
झांसी, गरौठा। जनपद के गरौठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरारू में सोमवार रात अराजक तत्वों ने भगवान बुद्ध की स्थापित प्रतिमा को उखाड़कर झाड़ियों में फेंक दिया। इस घटना से न सिर्फ ग्रामवासियों में आक्रोश फैल गया, बल्कि पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण नियमित प्रार्थना के लिए पहुंचे, तो प्रतिमा के स्थान को खाली देखकर स्तब्ध रह गए। प्रतिमा को कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में क्षतिग्रस्त हालत में पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन की सूचना पर गरौठा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया।
गरौठा कोतवाल बलराज शाही ने बताया कि कुछ आराधक तत्वों ने प्रतिमा को फेंक दिया था, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल प्रतिमा को पुनः स्थापित कर दिया गया है और इलाके में शांति है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। यदि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त होती है तो विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।