जितेंद्र कुमार वर्मा

लोनी:- स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिये शहर में साफ सफाई का विशेष घ्यान रखा जा रहा है। शुक्रवार को दोपहर स्वछता सर्वेक्षण की टीम दोपहर लोनी आयी और शहर के रेस्टॉरेंट हास्पिटल तथा स्कूलों का निरीक्षण किया गया । सभी स्थानों पर पर्याप्त सफाई टॉयलेट और कचरा प्रबंधन के समुचित उपाय पाये जाने पर सर्वेक्षण टीम संतुष्ट दिखाई दी।

नगर पालिका के जेई सीपी मौर्या ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई के लिये जहां लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं वहीं सरकार निकायों के भी स्वच्छता सर्वेक्षण करा रही हैं स्वच्छता सर्वेक्षण टीम में नोडल अधिकरी ,जिला कोर्डिनेटर के अलावा कई अधिकारी लोनी आये।
उन्होंने खन्ना नगर स्थित धन्नूराम रेस्टॉरेंट का निरीक्षण किया। रेस्टॉरेंट में साफ सफाई खाने पीने का सामान परोसने के लिये बैरे दस्ताने पहन कर ग्राहकों को सामान दे रहे थे। रेस्टॉरेंट के प्रबंधन से टीम संतुष्ट नजर आई वही शांति नगर स्थित गोपाल नर्सिग होम में भी कचरे का एकत्रित करने का प्रबंधन उचित पाये जाने पर टीम के सदस्यों ने संतुष्टि जाहिर की। इसके बाद टीम जवाहर नगर स्थित शांति निकेतन स्कूल पहुंची और टॉयलेट, पीने का पानी, साफ सफाई की निरीक्षण करने के बाद वापस लौट गई । उन्होंने बताया कि वार्डा़ें की साफ सफाई के लिये सर्वेक्षण टीम दुबारा सर्वे के लिये लोनी का दौरा करेगी।















