
– काश्मीर बनेगा दोबारा स्वर्ग
जितेन्द्र सिंह वर्मा लोनी ।
सरकार का उद्देश्य कश्मीर में पनप रहे आतंकवादियों को खत्म करना नहीं आतंक को ही खत्म करना है। सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से पिछले कुछ समय के दौरान आतंकवादियों के पनपने में कमी देखने को मिल रही है। पिछले चार माह के दौरान एक भी युवा आतंकियों में शामिल नहीं हुआ है। निकाय चुनाव के दौरान कश्मीर में हिंसा होना आम बात थी। लेकिन इस बार निकाय चुनाव के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई। साथ ही वोटिंग प्रतिशत भी बढा है। यह उद्गार जम्मू कश्मीर के गर्वनर सत्यपाल मलिक ने जावली गांव में सर्वोदय किसान इंटर कॉलिज के प्रांगण में स्वर्गीय रघुबीरा प्रधान की मूर्ति के अनावरण के कार्यक्रम में कही।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गर्वनर सतपाल मलिक का हैलीकॉप्टर हिंडन एयर बेस पर लैंड हुआ। यहां से वह कार द्वारा करीब ग्यारह बजे जावली गांव पहुंचे। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुये लडकियों की शिक्षा पर जोर दिया उन्हाने कहा कि देश की बेटीयों को उनकी मर्जी के मुताबिक पढने दो शिक्षा की कोई उम्र नही होती। बेटियां देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि वे बिहार के राज्यपाल रहे और अब काश्मीर के है। कश्मीर घाटी के लोगों के बीच सौहार्द कायम रखने का उनका प्रथम प्रयास है। उन्होंने कहा कि जम्मू में शिक्षा और खेल के प्रति युवाओं को आकर्षित किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफती के घर उन्होने स्वयं जाकर लोगों के हित में किए गए कार्य की जानकारी की। उनकी सरकार ने महज 14 कालेज की योजना बनाई थी लेकिन सरकार ने 50 कालेज का प्रस्ताव पास कराया है। इनमें से 24 कालेजों का कार्य शुरू करा दिया गया है।

दादा ने की थी जमीन दान —
– पृथ्वी सिंह कसाना ने बताया कि आज बच्चों को स्कूल और कालेज से पढकर उच्च पदों पर देखते हुये उन्हे खुशी होते है। उनके दादा रधुबीरा प्रधान द्वारा स्कूल को जमीन दान देने से स्कूल की संस्था दिन रात तरक्की कर रही है। आज लोग पढ़ाई कर रहे है। उन्होने बताया कि जावली गांव से पढाई कर ज्यादतर बच्चे फौज और पुलिस में भर्ती है।
हथियार के बल पर कुछ नही ले सकते आतंकी–
कश्मीर के युवा आतंकी बन रहे थे। सरकार ने उनकी सोच बदलने का काम किया है। साथ ही गांव के लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों में गांव के लोगों ने ही आतंकियों के ठिकानों का पता बताया है। जिससे भारीतय फौज को उन्हें खत्म करने में भी आसानी हुई है। सरकार अमन और शांति चाहती है। यदि आतंकी हथियार रखकर वार्ता करने तो सरकार उन्हें कश्मीर में ही जन्नत बनाकर देगी।
मीडिया को बनाया निशाना —
गर्वनर ने मडिया के निशाना बनाते हुये कहा कि मीडिया कश्मीर को ज्यादतर राक्षस के रूप मे पेश करती है। अफवाहों को खबर और खबर को अफवाह बताती है। उन्होंने मीडिया के लोगों से कश्मीर को लेकर सकारात्मक खबरे लिखने की अपील की ।
मीडिया से बचते रहे —
कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब गर्वनर सतपाल मलिक मूर्ति का अनावरण करने के लिये मूर्ति स्थल पर पुहंचे उस समय मीडिया कर्मी कश्मीर के ज्वलंज हालातों पर सवाल जबाव करने के लिये उन्हें रोकने चाह रहे थे लेकिन वे रूके नही और मीडिया के सवालो का जवाब दिये बिना ही कार में बैठ कर चल दिये ।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री अतुल गर्ग, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ,पूर्व सांसद बालेशवर त्यागी विधायक नंद किशोर गूर्जर ,बलदेव राज ,बाबू तेजपाल सिंह, गाजियबाद और लोनी इलाके के इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नंद किशोर गूर्जर पूर्व नगर पालिका चैयरमैन मनोज धामा के अलावा शहर के गणमान्य सैकडो लोग मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बालेशवर त्यागी ने की वही ? मंच संचालन पृथ्वीसिंह कसाना और राजकौशिक ने किया ।










