भोपाल में लोकायुक्त का बड़ा छापा, पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के घर पर कार्रवाई

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार सुबह पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के घर पर छापामार कार्रवाई की है। जीपी मेहरा के मणिपुरम स्थित घर पर बड़ी संख्या में लोकायुक्त के अधिकारी पहुंचे है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत की गई है। बताया जा रहा है कि कार्यकाल के दौरान जीपी मेहरा पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप में थे। फिलहाल लोकायुक्त की टीम पड़ताल में जुटी हुई है। जांच के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

जेपी मेहरा पर अपने कार्यकाल के दौरान विभागीय ठेकों और निर्माण कार्यों में गड़बड़ियों के आरोप हैं। इन्हीं आरोपों की जांच करते हुए लोकायुक्त की टीम गुरुवार सुबह पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंची और तलाशी शुरू की। जानकारी के अनुसार, छापे के दौरान लोकायुक्त की टीम को बड़ी संख्या में केस और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। इनमें मुंबई में खरीदी गई संपत्ति से जुड़े प्रमाण भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह छापा गोपनीय सूचना के आधार पर मारा गया है। मेहरा इसी साल फरवरी में रिटायर हुए थे। फिलहाल मणिपुरम स्थित उनके आवास में लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।

वर्तमान में जीपी मेहरा मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉपोर्रेशन में कार्य कर रहे हैं। यहां पर सड़क, साइनज के टेंडर को लेकर गंभीर गड़बड़ियों के आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर अपने चहेती फर्मों को फायदा पहुंचाने के लिए पात्रता की मूल शर्तें पूरी न करने के बावजूद क्वालिफाई कर दिया। इससे टेंडर प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल खड़े हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें