
Parliament Monsoon Session : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद, पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के ठिकानों को खत्म करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने पाकिस्तान को भारत की पत्नी कह दिया और सभी लोग जोर से ठहाके लगाने लगे।
बेनीवाल बोले- पाकिस्तान तो भारत की पत्नी बन गया
इस दौरान, नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने कुछ ऐसी बातें कही, जिन पर सदन में हंसी-मजाक का माहौल बन गया। सांसद ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम लेते हुए कहा कि पाकिस्तान अब भारत की पत्नी बन गई है।
बेनीवाल ने पूछा कि आखिर आतंकवादी पहलगाम तक कैसे पहुंच गए, और वहां इतनी पर्यटकों की मौजूदगी के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं थी? उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि पीओके कब वापस लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहलगाम नहीं है। वहां आतंकवादी कैसे पहुंच गए? वहां सुरक्षा का क्या प्रबंध था? पूरा देश उस दिन रो रहा था। मोदी जी से बार-बार पूछा जा रहा था कि कब जागोगे। आप कह रहे थे कि पीओके पर कब्जा कर लेंगे। 2014, 2019 और 2024 में आपने यह बातें कहीं। तो आखिर कब करेंगे?”
पाकिस्तान भारत की ‘पत्नी’, अब ‘विदाई’ बाकी : बेनीवाल
बेनीवाल ने आगे कहा, “22 अप्रैल को यह घटना हुई और 8 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू हुआ, जो दो दिन चला। आपने कहा कि पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया। देश की मीडिया ने दावा किया कि कराची पोर्ट पर कब्जा कर लिया है और इस्लामाबाद में झंडा फहराने की तैयारी है। ऐसा लग रहा था मानो काम पूरा हो गया। आपने नाम भी ‘सिंदूर’ रखा। इसका अर्थ यह है कि भारत पाकिस्तान के रिश्ते में सिंदूर भर रहा है। सिंदूर का मतलब होता है कि महिलाओं का पति को मानना और मांग भरना। तो भारत ने तो सिंदूर भर दिया, पाकिस्तान अब भारत की पत्नी बन गई है, बस विदाई बाकी है।” जब बेनीवाल ने यह बात कही, तो संसद में ठहाके गूंज उठे और सभी सांसद हंस पड़े।
भाषण देते समय बोले- यह अखबार में नहीं छपेगा
हनुमान बेनीवाल ने कहा, “साढ़े 10-11 बजे रात को भाषण होने के कारण, यह खबर अखबारों में नहीं छप पाएगी। सोशल मीडिया ही अब मुख्य माध्यम रहेगा।” अपने टोन में हल्के-फुल्के अंदाज में, वह सदन का माहौल बदलने की कोशिश करते हैं। नागौर से वह दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
यह भी पढ़े : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक को हनी ट्रैप में फसाने वाली महिला गिरफ्तार, मोहब्बत की बातें कर कर करती थी ब्लैकमेल