Lok Sabha election 2024 : कड़ी सुरक्षा के बीच पिंडरा में मतदान

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मछलीशहर लोकसभा सीट के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से चल रही है। सुबह से ही मतदाता अपने बूथों पर पहुंच कर मतदान के लिए कतारबद्ध होने लगे। अपनी बारी आने पर पूरे उत्साह के साथ मतदान दिया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। मछली शहर लोकसभा से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज ने पिंडरा स्थित मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

विधानसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक लगभग 13.3 फीसदी मतदान हुआ। इसके पहले जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम मछली शहर लोकसभा सीट के पिण्डरा विधानसभा का मतदान शुरू होने के बाद विकास भवन में स्थापित कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने वेब कास्टिंग कंट्रोल रूम में जाकर मतदान के दौरान चल रहे वेब कैमरे का सजीव प्रसारण देखा तथा वोटिंग सम्बन्धी डेटा की भी जानकारी ली।

सारनाथ एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने कंपोजिट विद्यालय पिंडरा का निरीक्षण करते हुए अफसरों को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने पिंडरा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए सभी से अपील की। एसीपी ने बताया कि किसी भी मतदाता को कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत प्रशासन को अपनी परेशानी बताएं त्वरित समाधान होगा।

विधानसभा क्षेत्र के 190 मतदान केंद्रों के 389 बूथों पर 300 अर्द्धसैनिक बल के जवान, पीएसी के 300 जवान और 1892 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मतदान क्षेत्र को तीन जोन और 34 सेक्टर में बांटा गया है। नौ फ्लाइंग स्क्वाड, नौ स्टैटिक सर्विलांस टीम व 24 क्यूआरटी चक्रमण कर रहे है।

खबरें और भी हैं...

जल्द ही दिल्ली में आ सकती हैं ये नई योजनाएं..अभी पढ़े

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, दिल्ली, नई दिल्ली, भास्कर +, राजनीति

दिल्ली में CM शपथ ग्रहण के बाद राजग की हुई बैठक: आगामी चुनाव को लेकर की चर्चा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, दिल्ली, नई दिल्ली, राजनीति

दिल्ली की नई ‘भाग्य रेखा’… बीजेपी की रेखा गुप्ता 27 साल बाद बनेंगी राजधानी की सीएम

देश, दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, नई दिल्ली, बड़ी खबर

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories