Lok Sabha election 2024: पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पत्नी संग किया मतदान, बीजेपी को सहयोग

जौनपुर। जनपद में छठवें चरण का मतदान हो रहा है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पत्नी श्रीकला के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि चार जून को जब परिणाम आएगा तो भाजपा बेहतर लीड पर रहेगी।

पूर्व सांसद की पत्नी श्रीकला को पहले बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था। इस सीट पर उनकी जीत पक्की दिख रही थी, लेकिन आखिरी समय पर बसपा ने उनका टिकट काट दिया था। इसी के बाद श्रीकला और उनके पति पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन दे दिया।

शनिवार को वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हमने भाजपा के लिए मतदान किया है। लोगों से अपील है कि मतदाता अधिक से अधिक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन