जौनपुर। जनपद में छठवें चरण का मतदान हो रहा है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पत्नी श्रीकला के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि चार जून को जब परिणाम आएगा तो भाजपा बेहतर लीड पर रहेगी।
पूर्व सांसद की पत्नी श्रीकला को पहले बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था। इस सीट पर उनकी जीत पक्की दिख रही थी, लेकिन आखिरी समय पर बसपा ने उनका टिकट काट दिया था। इसी के बाद श्रीकला और उनके पति पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन दे दिया।
शनिवार को वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हमने भाजपा के लिए मतदान किया है। लोगों से अपील है कि मतदाता अधिक से अधिक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।