लोकसभा: छठवें चरण के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है। प्रयागराज जनपद के इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट के अतिरिक्त प्रतापगढ़ में वोटिंग हो रही है। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग की गति अभी काफी धीमी है। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग अपनी रफ्तार से जारी है और कई बूथों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। आज का तापमान अधिक है, लेकिन इसके बावजूद लोग वोट करने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।
वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो सुबह ग्यारह बजे तक फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी भागीदारी 7.45 प्रतिशत हुआ था। इसी तरह इलाहाबाद संसदीय सीट पर 9.32 प्रतिशत वोटिंग हो चुका था। जबकि प्रतापगढ़ लोकसभा में सबसे ज्यादा 12.89 प्रतिशत मतदान हो चुके थे। विधानसभा वार चुनावी भागीदारी पर नजर डालें तो शहर उत्तरी में 9.92, फूलपुर विधानसभा में 13.63 प्रतिशत और सोरांव विधान सभा में 13.41 प्रतिशत वोटिंग हुआ है।
किन्ही कारणों से आयोग ने शहर उत्तरी और फाफामऊ में चुनावी भागीदारी का डाटा अभी तक अपडेट ही नहीं किया है। इसी तरह इलाहाबाद सीट पर शहर दक्षिणी विधानसभा में सुबह ग्यारह बजे तक 7.41 प्रतिशत, बारा में 14, कोरांव में 13.63 और मेजा में 12.76 प्रतिशत चुनावी भागीदारी हुआ है। करछना का डाटा अपडेट नहीं है। प्रतापगढ़ की बात करें तो सुबह ग्यारह बजे तक पट्टी विधानसभा में 12.15 प्रतिशत, प्रतापगढ़ सदर में 13.31, रामपुर खास में 12.