अपना शहर चुनें

Lok Sabh Elections 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य इस लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ । राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के दो उम्मीदवारों की घोषणा की। कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से स्वामी प्रसाद मौर्य खुद चुनाव लड़ेंगे, जबकि देवरिया सीट से उन्होंने एसएन चौहान को उम्मीदवार बनाया है।

मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी साझा की। मौर्य दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बाद उत्साहित हैं और कुछ अन्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने की योजना भी बना रहे हैं।

इससे पहले मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे देते हुए विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ दी थी।

खबरें और भी हैं...