लोहिया संस्थान : प्रो. डॉ. सीएम सिंह का नर्सों को संदेश… रोगियों से हमें उच्च दर्जे का व्यवहार स्थापित करना है

  • प्रत्येक भारतीय को नर्सिंग स्टाफ का सम्मान करना चाहिए : चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विक्रम सिंह

लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सेज सप्ताह का आयोजन हो रहा है। सोमवार को संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. सीएम सिंह द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंग के जीवन पर विवरण देते हुए मरीजों के देख-भाल में नर्सिंग के उत्तरदायित्वों को समझाया। प्रो. सिंह ने नर्सिंग स्टाफ को फ्लोरेंस नाइटिंग के जीवनी से प्रेरणा के लिए प्रेरित किया।

साथ ही इनके अच्छे कार्य की सराहना की। संस्थान के निदेशक ने कहा कि अपने संस्थान के रोगियों के साथ हमें दूसरे चिकित्सा संस्थानों से उच्च दर्जे का व्यवहार स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन मरीजों के प्रति करूणा एवं प्रेम से जुड़ी एक कड़ी है।

संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विक्रम सिंह ने नर्सिंग संवर्ग को बधाई देते हुए कहा कि ¬प्रत्येक भारतीय को नर्सिंग स्टाफ का सम्मान करना चाहिए। नर्सिंग संवर्ग को अपने मरीजों के देख-रेख में गुणवत्ता बनाये रखना है।

इन्होने सुझाव दिया कि अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस की भांति राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस को मनाये जाने की आवश्यकता है। सीनियर नर्सिंग स्टाफ को अपने से जूनियर नर्सिंग स्टाफ को मरीजों के देख-रेख सम्बन्धित समय-समय पर उचित सुझाव देना चाहिए। इस अवसर पर इन्होंने बु़द्ध पूर्णिमा की बधाई दी।

संस्थान की मुख्य नर्सिंग अधिकारी (सीएनओ) सुमन सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की शुरूवात 1965 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज ने की थी। जिसके बाद जनवरी 1974 में 12 मई को अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया। सी0एन0ओ0 ने कहा कि नर्सों का एक रोगी के जीवन में काफी महत्व है।

यूं भी कह सकते हैं कि हमें रोगी को जिन्दा रखने में नर्सों की बड़ी भूमिका होती है वह मरीजों की देखभाल के लिए अपने सुख चैन त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करती हैं। आज कल के आधुनिक युग में Artificial Intellegence नर्सिंग की सेवा में आने से हम सब को ज्यादा सावधान एवं सचेत रहने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन