यूपी में कल रात 10 बजे से फिर लॉकडाउन, बाजार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बंद रहेंगे

लखनऊ
यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आलम यह है कि रोजाना हजार के ऊपर संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने (UP Government imposes lockdown) राज्य में शुक्रवार की रात्रि 10 बजे से लेकर 13 जुलाई अर्थात सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट जारी रहेगी। 

यूपी के प्रमुख सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि Covid-19 के बढ़ते संक्रमण और संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए 10 जुलाई 2020 की रात से 13 जुलाई केा सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है। इस दौरान पूरे प्रदेश में सभी ऑफिस, शहरी और ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे।

यूपी में कोरोना के कुल मरीज 31 हजार के पार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार पार कर चुका है और राज्य में अब तक 845 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1248 नए मामले सामने आए हैं। वहीं Covid-19 महामारी से राज्य भर में 17 मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को प्रदेश में 32,826 नमूनों की जांच की गई थी।

यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि Covid-19 संक्रमण के 1248 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इसके कुल मामले बढ़कर 32,362 हो गए हैं। राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 10373 हो गई है। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 21127 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और लोगों की मौत के साथ इस महामारी से मरने वाले लेागों की कुल संख्या बढ़कर 862 हो गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें