मुहल्ले की सीवर लाईन ओवर फ्लो, नालियां हुई चोक : समस्या गम्भीर होने पर खानापूर्ति वाला किया जाता है कार्य

  • उठती हुई दुर्गंध से लोगों का जीना हुआ दुश्वार
  • जेई से बात करने पर मेला बाद कार्य करवाने का दिया आश्वासन

प्रयागराज। नैनी कोतवाली अंतर्गत हजारों की आबादी में बसा हुआ जमुनानगर मुहल्ले की समस्या से लोग उबर नहीं पा रहे हैं। नैनी स्टेशन से बीस मीटर की दूरी पर बसा वर्षों पुराना मुहल्ला जमुनानगर की तमाम समस्याओं से आमजनमानस उबर नहीं पा रहा है। न जाने कितने सभासद आए और कितने चले भी गए लेकिन जमुनानगर मुहल्ले में सीवर लाईन चोक होने की समस्या और बरसात महीने में जलजमाव की समस्या को दूर कर पाने में कोई भी सभासद खरा नहीं उतर पाया।

वहीं अधिकारी भी कुंभकर्णी नींद सोते रहते हैं। जगाने के बाद सिर्फ खाना पूर्ति का कार्य करवा के फिर से कुंभकर्णी नींद में चले जाते हैं। जिससे कि कुछ दिनों में सीवर लाईन चोक की समस्या मुहल्ले में फिर से बन जाती है नालियां चोक हो जाती हैं। नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में जाने लगता है। उठती हुई दुर्गंध से लोगों का जीना भी दुश्वार हो जाता है। ऐसे में तमाम तरह की बीमारियां उत्पन्न होने की समस्या बनी रहती है।

मुहल्ले में बनी समस्या के मामले में जब लोगों ने जेई से मंगलवार को बात की तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि जब कुंभ मेला खत्म हो जाएगा तब समस्या को दिखवाने के लिए कर्मचारी भेजे जाएंगे। वहीं स्थानीय सभासद से भी इस मामले में कई बार मुहल्ले के लोगों ने शिकायत की है लेकिन सभासद भी कार्य करवा पाने में खरे नहीं उतर पा रहे हैं। जिससे मुहल्ले के लोगों में नगर निगम के अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें