बड़ी धोखाधड़ी : एक जमीन पर कई बैंकों से लोन, दो खाताधारकों पर केस

शाहजहांपुर। जिले में बैंक धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। सिंधौली स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक ने दो खाताधारकों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई है।

आपको बता दे पहला मामला पनवाड़ी, गोला रायपुर निवासी गिरजाशंकर का है। उन्होंने 20 जून 2017 को अपनी जमीन पर 5 लाख 9 हजार रुपये का लोन लिया। जिस पर शपथ पत्र में उन्होंने कहा कि उनकी जमीन पर कोई लोन नहीं है। लेकिन ऑनलाइन रिकॉर्ड में पता चला कि उन्होंने उसी जमीन पर अन्य बैंकों से भी लोन ले रखा है।

दूसरा मामला कटौर गांव के देवेंद्र पाल का है। उन्होंने 2 सितंबर 2016 को बैंक से 1 लाख 66 हजार रुपये का लोन लिया। जांच में पता चला कि वह भी एक ही जमीन को गारंटी के रूप में दिखाकर अन्य बैंकों से लोन ले चुके हैं।

शाखा प्रबंधक ने पहले थाने और एसपी से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालाँकि पुलिस ने बताया है कि हमारे पास कोर्ट का कोई आदेश नहीं आया है अगर आता है तो जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें