
कानपुर। रफ्तार के शौकीन अनियंत्रित लोडर ने एक स्कूटी में इस कदर टक्कर मारी कि भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उसे वक्त हुआ जब नर्सिंग कोर्स के लिए परीक्षा दिलाने के लिए बहन को लेकर स्कूटी से छोड़ने के लिए उसका भाई साथ लेकर निकला था। परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही कल्याणपुर चौराहे पर भाई-बहन की जिंदगी का सफर थम गया।
बुधवार को कल्याणपुर थानाक्षेत्र के आवास विकास पुराना केसा के पास हादसे के बाद तेज रफ़्तार लोडर लेकर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद दोनों करीब एक घंटे तक तड़पते रहे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएससी कल्याणपुर लेकर गई, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार लोडर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मसवानपुर निवासी मोहम्मद अकील की बेटी अलशिफा (18) नर्सिंग की छात्रा थी। छोटा भाई तौहीद (15) बहन को एक निजी कॉलेज में परीक्षा दिलाने स्कूटी से करीब सुबह साढ़े पांच बजे जा रहा था। अभी वो केसा चौराहे पर पहुंचे ही थे, तभी उल्टी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। आसपास के लोगों के मुताबिक हादसे के बाद दोनों करीब एक घंटे तक पड़े रहे। दोनों ने यही दम तोड़ दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर सीएससी पहुंची। यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम भेज दिया।










