झांसी में LLB छात्रा ने की आत्महत्या: डेंटल डॉक्टर पर धोखा देने और उत्पीड़न का आरोप

[ मृतका की फाइल फोटो ]

झांसी। शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित गढ़िया फाटक मोहल्ले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। 23 वर्षीय एलएलबी छात्रा दानिश आरा ने प्रेम में धोखा मिलने और उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने आत्महत्या से पहले कमरे के आइने पर लिपस्टिक से “I QUIT” लिखा और फांसी लगा ली।

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक डेंटल डॉक्टर से दानिश का प्रेम संबंध था। डॉक्टर ने निकाह का वादा किया था, लेकिन हाल ही में उसने किसी और लड़की से सगाई कर ली। इससे आहत होकर दानिश ने यह कदम उठाया।

डॉक्टर के परिवार पर गंभीर आरोप –

दानिश के पिता मोहम्मद यामीन के अनुसार, करीब पांच महीने पहले दांत के इलाज के दौरान दानिश की मुलाकात मोहल्ले के एक डेंटल डॉक्टर से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और डॉक्टर ने शादी का वादा किया। लेकिन 2 अप्रैल 2025 को डॉक्टर ने एक होटल में किसी अन्य लड़की से सगाई कर ली, जिसकी जानकारी खुद डॉक्टर ने ही दानिश को दी।

घटना से कुछ दिन पहले, 9 अप्रैल को डॉक्टर ने दानिश को अपने घर बुलाया और कहा कि वह अपने माता-पिता से बात कराएगा। जब दानिश वहां पहुंची, तो कुछ देर बाद डॉक्टर के पिता ने मोहम्मद यामीन को भी घर बुलाया। वहां पहुंचने पर यामीन ने देखा कि डॉक्टर का पूरा परिवार दानिश को जबरदस्ती इंजेक्शन लगाने की कोशिश कर रहा था और उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी। किसी तरह वह दानिश को वहां से घर लाए।

आत्महत्या की पुष्टि –

मां नसीम बानो ने बताया कि घर आने के बाद दानिश ऊपर के कमरे में चली गई। काफी देर तक बाहर न आने पर जब उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो दानिश पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी। पुलिस को सूचना दी गई और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक दानिश की मौत हो चुकी थी।

जांच जारी –

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। CO सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर