LIVE : आतंकियों के लिए काली होगी आज की रात…आतंक के खात्मे का ‘खाका’ तैयार, आतंकी ठिकानों पर शाह की नजर….

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जब से टेरर अटैक हुआ है, तब से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में हैं. पहले पीड़ितों से मुलाकात की फिर घायलों का हालचाल जानने पहुंचे और अब पहलगाम के बैसरन में सुरक्षा स्थिति का एयर रिव्यू किया.

माना जा रहा है कि आज रात आतंकियों के लिए काली रात होने वाली है. आतंकी ठिकानों की पहचान और उसे कैसे टारगेट किया जाए, हाई लेवल मीटिंग के जरिए पूरा खाका तैयार किया जा रहा है. 

डोभाल के साथ एक्शन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना प्रमुखों के साथ जवाब की तैयारी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार एक्शन में है. कैसे आतंकवाद को करारा जवाब दिया जाए… इसकी पूरी रणनीति तैयार की जा रही है. आतंक के खात्में का प्लॉट तैयार किया जा रहा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. आज होने वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में इस मुद्दे पर और विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है.

टेरर का जवाब अब है तैयार, ढाई घंटों तक राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में NSA अजीत डोभाल और 3 सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर बैठक ढाई घंटे तक चली.

ये हाई लेवल मीटिंग में सबसे पहले नागरिकों की सुरक्षा पर बात हुई. इसके बाद इस बैठक में आतंक को जवाब देने का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है, जिससे पाकिस्तान की गर्मी और उसके पालतू आंतकवदियों की हेकड़ी निकाली जा सके. 

समय बदल रहा, अब टेरर अटैक से शोक में पूरा J&K… पहलगाम हमले पर गुलाम नबी आज़ाद

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, ‘पहले लोग ऐसी घटनाओं की बहुत कम निंदा करते थे. शायद इसलिए क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वे आतंकवादियों के खिलाफ़ बोलेंगे तो उनकी जान को ख़तरा हो सकता है. लेकिन यह पहली बार है कि मैं देख रहा हूं कि पूरा J&K शोक में है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘J&K का हर गांव, जिला और शहर कल हुई घटना के जवाब में बंद है. एक समय था जब J&K की कुछ मस्जिदों में आतंकवादियों के लिए समर्थन मांगा जाता था. यह पहली बार है जब मैं देख रहा हूं कि मस्जिदों में सभी इमाम आतंकवादियों के खिलाफ़ बोल रहे हैं.’

गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, ‘आज अगर कोई आतंकवादी (पर्यटकों से) पूछता है कि आपका धर्म क्या है, तो इसका मतलब है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने हमारी मानवता और कश्मीरियत पर हमला किया है और शायद यही वजह है कि मुस्लिम बहुल राज्य J&K के मुसलमान आतंकवादियों के खिलाफ खड़े हुए हैं और कहा है कि बस बहुत हो गया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पहले मुसलमानों पर अक्सर ऐसे आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया जाता था. लेकिन आज उन्होंने दिखा दिया है कि वे ऐसे आतंकवादियों के खिलाफ हैं… मैं सभी से अपील करता हूं कि वे आबादी को बांटने के काम से बचें. हमें इसके बजाय कश्मीर के मुसलमानों द्वारा दिए गए सकारात्मक संदेश पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि वे हमारे हिंदू भाइयों और बहनों के साथ हैं जो मारे गए और आतंकवादियों के खिलाफ हैं.’

इनसे निपटना जानती है भारत सरकार…पहलगाम टेरर अटैक पर इजरायल

पहलगाम आतंकी हमले पर भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने कहा, ‘ये अपराधी हमें डराने के लिए हमेशा नए तरीके खोजते हैं. मुझे यकीन है कि हम उनसे लड़ने के लिए और अधिक दृढ़ होंगे…मुझे यकीन है कि भारत सरकार जानती है कि कैसे काम करना है..हम व्यापक आधार पर सहयोग करने की कोशिश करते हैं.’

जम्मू-कश्मीर में खुलेआम घूम रहे 56 विदेशी आतंकवादी, टॉप पर लश्कर-ए-तैयबा

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जम्मू-कश्मीर में इस समय कम से कम 56 विदेशी आतंकवादी सक्रिय हैं, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के 18, लश्कर-ए-तैयबा (LET) के 35 और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) के तीन आतंकवादी शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय आतंकवादियों की संख्या भी 17 है जो विदेशी आतंकवादियों की तुलना में काफी कम है. बता दें कि मंगलवार को बैसरन मैदान में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर की गई गोलीबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई घायल हो गए. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत