लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लिव इन में रहे प्रेमी सचिन राजपूत ने अपनी 29 वर्षीय गर्लफ्रेंड रितिका सेन की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को कंबल में लपेटकर बेड पर रख दिया और दो दिनों तक उसी कमरे में शव के पास सोता रहा, मानो कुछ हुआ ही न हो।

यह घटना 27 जून की रात बजरिया थाना क्षेत्र के गायत्री नगर, कररिया फार्म इलाके की है। दोनों के बीच उस रात विवाद हुआ था। रितिका एक निजी फर्म में काम करती थीं, जबकि सचिन बेरोजगार था और उसे शक था कि रितिका का बॉस के साथ कोई अफेयर है। बात इतनी बढ़ गई कि सचिन ने गुस्से में आकर रितिका का गला घोंट दिया।

हत्या के बाद, सचिन ने शव को कंबल और चादर में लपेटकर बेड पर रख दिया। फिर वह उसी कमरे में रहा, शराब पीता रहा और दो दिनों तक शव के पास ही सोता रहा। पुलिस के अनुसार, सचिन पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

रविवार को सचिन ने अपने दोस्त अनुज को शराब के नशे में हत्या की बात बताई, लेकिन दोस्त ने इसे हल्के में लिया। सोमवार को जब सचिन ने फिर से वही बात दोहराई, तो अनुज को शक हुआ और उसने शाम 5 बजे डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची बजरिया थाना पुलिस ने जब दरवाजा खोला, तो अंदर शव कंबल में लिपटा पड़ा था। सचिन की बताई बातें सही निकलीं।

थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने NDTV को बताया कि महिला का नाम रितिका सिंह है, जो अपने प्रेमी सचिन राजपूत के साथ लगभग साढ़े तीन साल से रह रही थीं। दोनों का संबंध करीब 9-10 महीने पहले ही उस जगह पर हुआ था।

उन्होंने बताया कि 27 जून को दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सचिन ने गुस्से में आकर रितिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने नशे में अपने दोस्त को यह बात बताई थी, जिसे भरोसा नहीं हुआ, लेकिन नशा उतरने के बाद जब उसने पुलिस को सूचित किया तो कार्रवाई की गई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामला जांच के तहत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप