
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला वीडियो कॉल पर आराम से बात करती नजर आ रही है, लेकिन उसके मंगलसूत्र में लटका पेंडेंट लोगों का ध्यान खींच रहा है। गौर से देखने पर पता चलता है कि यह पेंडेंट कोई आभूषण नहीं, बल्कि एक जिंदा मेंढक है।
गले की चेन में कूदा-कूदी करता पेंडेंट
वीडियो में महिला एक साधारण सी चेन पहने है, जिसकी लटकन शुरुआत में सामान्य दिखती है। लेकिन कुछ देर बाद यह पेंडेंट अचानक हल्का-सा उछलता है। तब पता चलता है कि यह असल में एक छोटा-सा मेंढक है, जो महिला के गले में बंधा हुआ है।
महिला को जरा भी फर्क नहीं
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मेंढक के बीच-बीच में उछलने पर भी महिला के हावभाव में कोई बदलाव नहीं आता। वह पूरी सहजता से वीडियो कॉल पर बातचीत जारी रखती है। अगर एआई से वीडियो से मेंढक को हटा दिया जाए तो किसी को शक भी नहीं होगा कि मंगलसूत्र में कुछ अजीब था।
यह अनोखा वीडियो लोगों को हैरान भी कर रहा है और हंसा भी रहा है, और सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है।
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद